Jai Dada Bhomiya |
राजस्थान में शेखावाटी क्षेत्र के चूरू जिले में शुक्रवार दोपहर शराब के नशे में मंदिर में प्रवेश करने वाला एक युवक जिंदा जल गया। ग्रामीण इस मौके के पीछे नेतदादा भोमियां का चमत्कार मान रहे हैं। जानकारी के अनुसार जिले के सादुलपुर कस्बा इलाके के न्यांगली गांव की इस घटना के बाद से मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लगी है। ग्रामीणों के अनुसार युवक की मौत के पीछे शराब पीकर मंदिर में प्रवेश करना है, इसी बात पर नेतदादा भोमियां नाराज हो गए और युवक को उसके किए की सजा मिली है।
न्यांगली गांव में बने नेत दादा भोमियां मन्दिर में हुई इस घटना के बाद से वहां ग्रामीणों का तांता लगा है। ग्रामीणों के अनुसार युवक ने शराब के नशे में नेतदादा भोमियां मन्दिर में प्रतिमाओं के साथ छेड़खानी की थी। इस दौरान ही नेतदादा ने यह चमत्कार दिखाया है। फिलहाल इस पूरे मामले में सादुलपुर पुलिस का कहना है कि मृतक युवक के परिजनों ने कोई रिपोर्ट नहीं लिखवाई है। रिपोर्ट दर्ज होने पर मामले की जांच के बाद ही स्थित साफ होगी।
शराब के नशे में मंदिर में घुसने वाला युवक भामाशी गांव का युवक बलवान सिंह था। ग्रामीणों के अनुसार वह नशे में था और नेतदादा भोमियां मन्दिर में प्रवेश कर गया था। उसके बाद युवक ने शराब के नशे में ही मन्दिर मे लगी प्रतिमाओं के साथ छेड़खानी की। इसी दौरान उसके शरीर में आग लग गई। देखते ही देखते आग भीषण होती गई और कुछ ही देर में युवक ने तड़पते हुए दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार न्यांगली गांव से कुछ दूर एक जंगल में नेत दादा भोमियां जी का मन्दिर बना है। इस मन्दिर में आस-पास के गांव की महिलाएं और पुरुष श्रद्धालुओं को आना जाना लगा रहता है। युवक के आग लग जाने के बाद मन्दिर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया सिर्फ नेतदादा भोमियां की प्रतिमा ही बची है।
जहां इस घटना के बाद ग्रामीण भी मंदिर में जलने से हुई मौत को चमत्कार मान रहे हैं वहीं मृतक के परिजन अभी चुप्पी साधे हुए हैं। सूचना के बाद सादुलपुर थानाधिकारी अनिल कुमार बिश्नोई मय पुलिस दल के मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि बलवान आदतन शराबी था। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।
न्यांगली गांव में बने नेत दादा भोमियां मन्दिर में हुई इस घटना के बाद से वहां ग्रामीणों का तांता लगा है। ग्रामीणों के अनुसार युवक ने शराब के नशे में नेतदादा भोमियां मन्दिर में प्रतिमाओं के साथ छेड़खानी की थी। इस दौरान ही नेतदादा ने यह चमत्कार दिखाया है। फिलहाल इस पूरे मामले में सादुलपुर पुलिस का कहना है कि मृतक युवक के परिजनों ने कोई रिपोर्ट नहीं लिखवाई है। रिपोर्ट दर्ज होने पर मामले की जांच के बाद ही स्थित साफ होगी।
शराब के नशे में मंदिर में घुसने वाला युवक भामाशी गांव का युवक बलवान सिंह था। ग्रामीणों के अनुसार वह नशे में था और नेतदादा भोमियां मन्दिर में प्रवेश कर गया था। उसके बाद युवक ने शराब के नशे में ही मन्दिर मे लगी प्रतिमाओं के साथ छेड़खानी की। इसी दौरान उसके शरीर में आग लग गई। देखते ही देखते आग भीषण होती गई और कुछ ही देर में युवक ने तड़पते हुए दम तोड़ दिया।
Fire in Jai Dada Bhomiya Mandir |
जहां इस घटना के बाद ग्रामीण भी मंदिर में जलने से हुई मौत को चमत्कार मान रहे हैं वहीं मृतक के परिजन अभी चुप्पी साधे हुए हैं। सूचना के बाद सादुलपुर थानाधिकारी अनिल कुमार बिश्नोई मय पुलिस दल के मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि बलवान आदतन शराबी था। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।
0 टिप्पणियाँ