Ajay Singh selected in World Weightlifting Championship

gadstp

Ajay Singh selected in World Weightlifting Championship

Ajay Singh Shekhawat
Ajay Singh Shekhawat
अपने कंधों पर दुनिया को उठा लेने का जज्बा पाले छोटे से गांव खुडोत के अजयसिंह शेखावत का जॉर्जिया में होने जा रही वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप के लिए चयन हुआ है। यह झुंझुनूं ही नहीं प्रदेश के लिए भी गौरव की बात है। अजय 23 जून से 3 जुलाई तक जॉर्जिया (तबलिया) में होने जा रही वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में 77 किलो वेट में जूनियर कैटेगरी में खेलेंगे। खास बात यह कि नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ स्पोर्ट्स पटियाला में पिछले महीने इंडिया लेवल पर वेट लिफ्टर्स की ट्रायल में भारत के केवल अजयसिंह शेखावत ही सफल हुए हैं।




अजय के पिता सूबेदार मेजर धर्मपालसिंह को यकीन है कि अजय वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में सफलता का इतिहास बनाएंगे। बकौल धर्मपाल सिंह, अजय में जबरदस्त मेहनत, लगन और जीतने की जिद़ कूट-कूट कर भरी हुई है। अजय ने साल-2011 से लगातार भारोत्तोलन प्रतियोगिताओं में अजेय उपलब्धियां हासिल की हैं। 2011 से 2014 तक लगातार राज्य स्तर पर गोल्ड मैडल जीतकर रिकॉर्ड बनाया है।


6 साल से लगातार शानदार प्रदर्शन और वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में क्वालीफाई करने पर वेटलिफ्टर अजय शेखावत को राजस्थान भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष रवि शर्मा रतनलाल शर्मा, जिला खेल अधिकारी, झुंझुनूं मनीराम नायक, जिला ओलिम्पिक संघ के सचिव अजय प्रेमी, जिला भारत्तोलन संघ के अध्यक्ष मांगूसिंह शेखावत, उप जिला शिक्षा अधिकारी गुलझारीलाल जानू, राज. शारीरिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील चाहर, जिला शा. शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रदीप झाझड़िया, सचिव सत्यवीर झाझड़िया, उप प्रधानाचार्य अमरसिंह पचार, सॉफ्टबॉल संघ के अध्यक्ष राजेंद्रकुमार बलवीरसिंह, मनीष चाहर,मालीराम ओला, कोच राजेश ओला आदि ने शुभकामनाएं दी हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ