chinese manjha |
दुकानदारों में मचा हड़कंप
पुलिस व प्रशासन की टीम बाजार में पहुंचते ही पतंग व्यापारियों में हड़कंप मच गया। कई व्यापारी मांझा छिपाकर इधर-उधर चले गए। कई दुकानों पर पुलिस कर्मियों व दुकानदारों के बीच नोंक-झोंक भी हो गई। कार्रवाई के बाद दुकानदारों को गिरफ्तार किए जाने की खबर शहर में फैलने के बाद थाने में लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई।
जारी रहेगी कार्रवाई
एएसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया, चाइनीज मांझे की बिक्री के विरुद्ध शुरू किया गया अभियान मकर संक्रांति तक जारी रहेगा। इस दौरान प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की बिक्री करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई जारी रहेगी।
बंद हो फैक्ट्री
वहीं शहर के लोगों को कहना है कि मांझा बनाने वाली फैक्ट्रियों को ही बंद करना चाहिए। फैक्ट्रियां बंद हो जाएंगी तो प्रशासन को कार्रवाई करने की नौबत ही नहीं आएगी।
रतनगढ़ में भी सात चरखियां नष्ट
रतनगढ़. नगर पालिका प्रशासन ने रविवार को चाइनीज मांझे की सात चरखियां जब्त कर नष्ट करवा दी। नगरपालिका की टीम में शामिल संदीप लांबा, रूपचंद पंवार, मुकेश सैनी व राजेश ने अलग-अलग मोहल्लों में दुकानों से तीन व राहगीरों से चाइनीज मांझे की चार चरखियां जब्त कर नष्ट करवा दी। लाम्बा ने बताया अभियान मकर सक्रांति तक चलेगा।
सुजानगढ़. पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम ने रविवार को चाइनीज मांझे की बिक्री के विरुद्ध अभियान चलाकर दुकानों से प्रतिबंधित चाइनीज मांझा जब्त किया। कार्यवाहक तहसीलदार गोकुलदान व सीआई भवानी सिंह के नेतृत्व में टीमों ने मुख्य बाजार, स्टेशन रोड व अगुणा बाजार सहित शहर की गलियों की दुकानों की जांच की। नयाबास क्षेत्र की एक दुकान से चाइनीज मांझे के 23 रोल व ड्रीम लाइट सिनेमा हॉल के पास स्थित दुकान से 20 रोल जब्त किए।
पत्रिका ने बताई हकीकत
चाइनीज मांझे से रोज हो रहे हादसे व पक्षियों के घायल होने पर राजस्थान पत्रिका ने प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किए। इसके बाद अनेक सामाजिक संगठनों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की थी।
0 टिप्पणियाँ