झुंझुनूं
नगरपरिषद उप सभापति शिवानी डारा ने गुरुवार शाम आत्महत्या करने से पूर्व सुसाइड नोट में लिखा कि वह नींद नहीं आने से परेशान हैं। जानकारी के मुताबिक पिछले करीब डेढ़ साल से वे मानसिक रूप से परेशान थी और जयपुर से इलाज ले रही थी। गौरतलब है कि शिवानी शहर के वार्ड छह से निर्दलीय पार्षद जीतकर कांग्रेस की टिकट पर उप सभापति बनी थी।घटना की सूचना शिवानी के सास-ससुर ने बेटे वीरेंद्र डारा को दी। वीरेंद्र नगर परिषद में एक कर्मचारी की पत्नी के निधन पर शोक बैठक में मंड्रेला से लौटकर एक अन्य कर्मचारी के यहां शादी में जाने की तैयारी में थे। वे नगरपरिषद में ही बैठे थे। पत्नी के फांसी लगा लेने की सूचना पर तुरंत घर पहुंचे। डारा के दाे संतान हैं। बेटा नवीन जयपुर में रह कर कोचिंग कर रहा है जबकि बेटी महिमा झुंझुनूं में ही स्कूल में पढ़ रही है।

उपसभापति शिवानी डारा के निधन पर शुक्रवार को नगर परिषद में अवकाश रहेगा। सभापति सुदेश अहलावत ने बताया कि उप सभापति के निधन पर नगर परिषद में अवकाश रखा जाएगा। अधिकारी-कर्मचारी एवं पार्षदगण शुक्रवार को उप सभापति के अंत्येष्टि में शामिल होंगे।
झुंझुनूं. शहर की रोड नंबर तीन स्थित उप सभापति शिवानी डारा का मकान फांसी लगाने की घटना के बाद मौके पर जांच करती पुलिस।
घटना के वक्त सो रहे थे सास-ससुर
जानकारी के मुताबिक दोपहर का खाना खाकर रोज करीब दो-ढाई घंटे आराम करना / सोना उप सभापति शिवानी डारा का रुटीन था। मानसिक रूप से परेशान होने और इलाज चलने के कारण आराम करने के दौरान उन्हें कोई डिस्टर्ब नहीं करता था। हमेशा की तरह ही गुरुवार को भी वे खाना खाकर अपने कमरे में आराम कर रही थी। पति वीरेंद्र घर से बाहर थे। बेटा जयपुर में रहता है। बेटी महिमा स्कूल गई हुई थी। घर में सास-ससुर भी खाना खाकर अपने कमरे में सो रहे थे। किसी ने अंदाजा भी नहीं लगाया था कि शिवानी ऐसा कर सकती हैं।
डारा की मौत पर माहौल गमगीन
उपसभापति शिवानी डारा की अचानक मौत की खबर सुनकर गुरुवार को शहर का माहौल गमगीन हो गया। सभापति सुदेश अहलावत, दीपेंद्र बुडानिया, पार्षद कुलदीप पूनिया, अख्तर, साजिद, प्रमोद जानू, प्रतिपक्ष नेता जुल्फिकार खोखर, पूर्व पालिकाध्यक्ष तैय्यब अली, पप्पू पीरजी, बबलू चोपदार, राजीव जानू, प्रदीप सैनी, राजेंद्र चौधरी, आजम भाटी, उप प्रधान राजेंद्र चौधरी, विजेंद्र लांबा आदि काफी संख्या में जनप्रतिनिधि, नगर परिषद के अधिकारी-कर्मचारियों ने डारा के तीन नंबर रोड स्थित मकान पहुंचकर शिवानी के पति वीरेंद्र डारा को सांत्वना दी।
0 टिप्पणियाँ