एक बंगाली डॉक्टर पर कार्रवाई, दो भागे (Shekhawati News)

gadstp

एक बंगाली डॉक्टर पर कार्रवाई, दो भागे (Shekhawati News)

झुंझुनू
स्वास्थ्यविभाग की टीम ने बुधवार को प्रशासनिक अधिकारियों को साथ लेकर शहर में कई निजी डॉक्टरों के यहां छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई की सूचना मिलते ही फर्जी तरीके से दुकानें चला रहे डॉक्टरों में हड़कंप मच गया। चूणा चौक इलाके में एक बंगाली डॉक्टर परसरामपुरा में एक डॉक्टर अपने क्लीनिक पर ताला लगाकर रफूचक्कर हो गए।
              एक बंगाली डॉक्टर की दुकान पर कार्रवाई करती चिकित्सा विभाग
की टीम।

जानकारी के मुताबिक तहसीलदार रामकिशोर मीणा, बीसीएमओ डॉ. रामचंद्र, डीसीओ नरोत्तमदेव बारोठिया, रणजीतसिंह गुर्जर सुबह चूणा चौक इलाके में बंगाली डॉक्टर के क्लीनिक पहुंचे। टीम के आने की सूचना पहले ही मिल चुकी थी इसीलिए बंगाली डॉक्टर क्लीनिक बंद कर मौके से भाग गया। इसके बाद टीम ने इसी इलाके में धीरजकुमार अधिकारी के क्लीनिक पर छापा मारा। दस्तावेजों की जांच के बाद बिना लाइसेंस रखी दवाएं जब्त की गई। इसी तरह से पोदार कॉलेज रोड स्थित एक आयुर्वेदिक दुकान से भी बिना लाइसेंस रखी गई एलोपैथी दवाएं जब्त की। इसके बाद टीम परसरामपुरा पहुंची लेकिन वहां भी बंगाली डॉक्टर पहले ही मौके से भाग चुका था। तहसीलदार मीणा की मानें तो क्लीनिक खुलते ही कार्रवाई की जाएगी।

चिकित्सा विभाग की टीम पहुंचे इससे पहले ही बंगाली डॉक्टर का क्लिनिक बंद कर भाग जाना चिकित्सा विभाग पर ही सवाल खड़े करता है। मेडिकल टीम को आया देख क्लीनिक के बाहर एकत्र हुए लोगों में चर्चा थी कि यह बंगाली डॉक्टर वर्षों से यहां प्रैक्टिस कर रहा है। लेकिन आज तक इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। और आज भी कार्रवाई से पहले ही इसे सूचना देकर क्लीनिक से भगा दिया गया। बड़ी बात तो यह है कि टीम ने क्लीनिक को सीज तक नहीं किया। क्लीनिक खुलने पर कार्रवाई की बात कहकर ही पल्ला झाड़ लिया।

बिनालाइसेंस के दवा बेची तो कार्रवाई होगी

औषधीनियंत्रण अधिकारी नरोत्तमदेव ने कहा है कि बिना लाइसेंस एलोपैथी दवा बेचने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कोई भी व्यक्ति बिना लाइसेंस दवा का भंडारण करेगा या दवा बेचेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ