खेतड़ी कराया था सुनील की नर्स पत्नी का तबादला, झुंझुनूं से भी जुड़े हैं तार - शेखावाटी ख़बर (Shekhawati News)

gadstp

खेतड़ी कराया था सुनील की नर्स पत्नी का तबादला, झुंझुनूं से भी जुड़े हैं तार - शेखावाटी ख़बर (Shekhawati News)

झुंझुनूं
शातिर आनंदपाल की फरारी के तार झुंझुनूं से भी जुड़े हैं। उसकी फरारी में जिन दो कमांडो के नाम सामने आए हैं उनमें से एक सुनील डांगी झुंझुनूं जिले के स्योपुरा-नरहड़ का रहने वाला है। फरारी में सहयोग की बात पर ही आनंदपाल ने उसकी नर्स पत्नी का तबादला डाडा फतेहपुरा (झुंझुनूं) कराया था। खेतड़ी ब्लॉक के डाडा फतेहपुरा में करीब एक साल पहले ही नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुला है। जुलाई-2015 में नर्स रेणुका डांगी जैसलमेर से स्थानांतरित होकर यहां आई।
रेणुका कमांडो सुनील की पत्नी है। वह पीएचसी पर बतौर महिला स्वास्थ्य दर्शिका (एलएचवी) लगी हुई है। सूत्रों के मुताबिक मेड़ता रोड निवासी कमांडो शक्तिसिंह शातिर आनंदपाल के संपर्क में लंबी समय से है। इसी दौरान उसकी झुंझुनूं निवासी कमांडो सुनील डांगी से भी दोस्ती हो गई। सुनील अपनी नर्स पत्नी की घर से दूर पोस्टिंग होने से परेशान था। उसने यह समस्या आनंदपाल तक पहुंचाई। आनंदपाल ने अपनी फरारी में सहयोग करने की शर्त पर किसी राजनेता से बात कर जून में सुनील की पत्नी का ट्रांसफर उसके गृह जिले में करा दिया।
सुभाष बराल के जिले में आने की सूचना
सीकर. आनंदपाल के साथ फरार हुए बराल निवासी सुभाष मूंड के सीकर जिले में आने की सूचना पर पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस ने बुधवार रात गुरुवार तड़के सीकर शहर कई इलाकों में दबिश दी। कोबरा टीम शहर कोतवाली की स्पेशल टीम ने कई स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान पुरानी कोतवाली के पास नेहरू पार्क इलाके में कुछ बदमाशों के घरों पर तलाशी ली गई।

खेतड़ी बीसीएमओ से ली गई जानकारी | सूत्रोंके मुताबिक खेतड़ी एसडीएम राकेशकुमार स्वास्थ्य विभाग के एडीशनल डायरेक्टर (प्रशासन) ने खेतड़ी बीसीएमओ डॉ. अनुराधा निर्वाण से नर्स रेणुका डांगी के बारे में काफी देर पूछताछ कर जानकारी जुटाई है। दोनों ही अधिकारियों ने नर्स रेणुका के व्यवहार, ड्यूटी, सर्विस रिकॉर्ड, डाडा फतेहपुरा में कब से है आदि के बारे में पूछा। बीसीएमओ डॉ. अनुराधा के अनुसार रेणुका जुलाई-2015 में ही यहां स्थानांतरित होकर आई है। सर्विस बुक अभी उन्हें नहीं मिली है।

किस मंत्री ने कराया कमांडो की पत्नी का तबादला | कुख्यातबदमाश आनंदपाल की फरारी में झुंझुनूं के कमांडो सुनील डांगी की लिप्तता सामने आने के बाद जिले में चर्चा है कि आखिर किस मंत्री से कहकर आनंदपाल ने सुनील की पत्नी का तबादला करवाया था। कुछ लोग इसे स्वास्थ्य विभाग से जोड़कर देख रहे हैं तो कुछ दूसरे मंत्रियों से।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ