झुंझुनूं
शहर के रोड नंबर तीन पर एक घर के पीछे गोदाम में सोमवार दोपहर आग लगने से टायर व वाहन जल गए। इससे लाखों रुपए का नुकसान हो गया। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार शहर के रोड नंबर तीन स्थित उमर कुरैशी ने अपने घर के पीछे स्थित खाली जमीन पर गोदाम बना रखा। गोदाम में पड़ा कचरा जलाया जा रहा था। इस दौरान कचरे की चिंगारी से पास पड़े पुराने टायरों ने आग पकड़ ली। टायरों के आग पकडऩे से धूएं उठा। इससे यहां अफरा तफरी मच गई।
परिजनों ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन हवा चलने से आग तेजी से फैली और गोदाम में खड़ी एक कार व टैम्पो को भी चपेट में ले लिया। गोदाम में करीब एक सौ पुराने टायर रखे हुए थे। आग से सभी टायर जल गए। इस दौरान सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया।
0 टिप्पणियाँ